
शायद ही कोई ऐसा बिजनेसमैन या प्रोफेशनल होगा जो आज के समय मे बिना MS Excel के अपना बिज़नेस मैनेज कर पाता हो।
📌
MS Excel वो सॉफ्टवेयर है जिससे बिज़नेस में Invoice, Pricelist, कस्टमर लिस्ट, आइटम लिस्ट, स्टॉक लिस्ट, टेलीफोन डायरेक्टरी, स्टूडेंट लिस्ट, मार्कशीट, अकाउंट्स लेजर, बैलेंस शीट, जन गड़ना, सेल्स रजिस्टर, परचेस रजिस्टर, gst, incometax, सैलरी, PF आदि न जाने कितने अनगिनत काम मिनटों में कर लिए जाते है।
इसी MS Excel का एक नया रूप है जिसे कहते है Google Sheet or GSheet.
आप इसे यो समझे कि अगर एक्सेल मूंगफली है तो GSheet है काजू-बादाम.
अब में आपको बताता हूं इस GSheet के आपके लिए क्या एक्स्ट्रा फायदे है :
👉ये बिल्कुल मुफ्त अवेलेबल है। ओर एक्सेल की तरह ही काम करता है।
👉इसमें बनाई गई फाइल्स आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कही भी कभी भी खोल सकते है यानी आपका एक चलता फिरता आफिस बन जाता है।
👉दो नंबर के एकाउंट्स रखने का एक सबसे आसान तरीका बिना अपने कंप्यूटर या पेन ड्राइव पर बिना कुछ सेव किये हुए।
👉अगर आपका डेटा बड़ा है तो एकसाथ कई लोग अलग अलग जगह से मिलकर साथ साथ काम कर सकते है। जैसे समाज के डेटा पर अलग अलग जोन के लोग एक साथ काम कर सकते है।
👉GSheet में Automations के कई फीचर्स इनबिल्ट है जैसे अपने आप से किसी schedule time पर कोई प्रोसेस एक्सीक्यूट करना, किसी को ईमेल या whatapp करना आदि।
👉गूगल फॉर्म से इसे जोड़कर आप स्टाफ, कस्टमर, एजेंट्स, स्टूडेंट्स , मेंबर्स आदि से कोई भी जानकारी ऑनलाइन भरवा सकते है। आफिस स्टाफ की रोज की अटेंडेंस भी इससे की जा सकती है।
👉इसमें आपका डेटा ऑटोमेटिकली सेव होता रहता है।
👉Inbuilt language translation का फीचर है।
👉ओर भी अनेको ऐसे फायदे है जिनका जिक्र करना यहाँ संभव नही है।
अधिक जानकारी के लिए Visit the link below :
https://workspace.google.com/products/sheets/
अगर आप अपने बिज़नेस में Google Sheet इम्पलीमेंट करने के लिए इच्छुक है तो मेरी आनेवाली ऑनलाइन फ्री क्लास अटेंड करने के लिए 👍 के साथ रिप्लाई करे।