
What is your Dream ?
इस प्रश्न का नई पीढ़ी अक्सर एक रिप्लाई देती है …….World Tour🌎
हम सबके माइंड में एक परसेप्शन है कि वर्ल्ड टूर बहुत बड़ा खर्चा है। लेकिन आज में आप को 2 ऐसी ट्रिक्स बताता हूं जिसमे आप शायद आधे खर्चे में अपना टूर बना सकते है। इन ट्रिक्स के थ्रू, मै स्वम अब तक 10-15 बार विदेश यात्राएं कर चुका हूं बिल्कुल आधे खर्चे में।
👉Https://www.couchsurfing.com
इस साइट पर रजिस्टर करें। कुछ माह इसको रेगुलर स्टडी करे और जाने इसके कांसेप्ट व कल्चर को। यहाँ आपको पूरे वर्ल्ड में बहुत सारे फ्री stay के ऑप्शन मिलेंगे। students व Youth के लिए ये world एक्स्प्लोर करने का बहुत इफेक्टिव तरीका है।
👉https://www.hostelworld.com/
इस साइट पर रजिस्टर कर आप पूरे वर्ल्ड में कही भी अच्छे होस्टल ढूंढ सकते है जिनमे रुकना एक होटल से बेहतर ऑप्शन है। ये न केवल सस्ते होते है बल्कि यहाँ आपको किचेन, फ्रिज, माइक्रोवेव, वाशिंग मशीन जैसी सारी सुविधा मिलती जिससे आप अपना पसंद का खाना खुद बना सकते है. सुबह सुबह हमारी भारतीय उबली हुई चाय की तलब भी आप यहाँ पूरी कर सकते है। अक्सर ये पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन व मेट्रो के पास होते है जिनसे आप की ट्रांसपोर्टेशन convenience भी बहुत बढ़ जाती है। कॉस्मोपॉलिटन कल्चर व नेटवर्किंग का इससे अच्छा कोई प्लेस नही है।
मेरे हिसाब से तो 30वर्ष की उम्र से पहले हर युथ को 7- 10 दिन का अकेले वर्ल्ड टूर कंपल्सरी होना चाहिए जिसमे वो स्वम
1. कंट्री एंड लोकेशन तय करे,
2. Visa अप्लाई करें,
3. रूट तय करे,
4. एयर टिकट व होस्टल या होस्ट decide करे,
5. करेंसी arrange करे,
6. सामान, फ़ूड आइटम्स, मेडिसिन्स का बैकपैक बनाये,
7. same रूट के Co पैसेन्जर से दोस्ती करे,
8. वहाँ की daily itinerary decide करे और फिर
9. उड़ जाए।
यकीन मानिए ये 7दिन उसमे 700गुना जिंदगी का सेल्फ कॉन्फिडेंस भर देंगे।
मेरी आप सभी बड़ो से भी अपील है कि भले ही शादी में एक फंक्शन कम करना पड़े, लेकिन बच्चो को 1-2 सप्ताह विदेश भेजने का खर्च हमे करना ही चाहिए।